-->
घर में दरवाजा के बाहर रखा  बाइक चोरी

घर में दरवाजा के बाहर रखा बाइक चोरी

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के धनुषपुजा निवासी धीरेन भंडारी का बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर धीरेन ने बताया कि 15 अप्रैल की शाम पांच बजे अपना बाइक हिरो ग्लामर लाल रंग निबंधन संख्या जेएच 16बी/5291 को दरवाजे के सामने खड़ा कर घर के अंदर गया। आधा घंटा बाद जब घर से बाहर निकला तो बाइक गायब था। काफी खोजबीन की गई। लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला है। मामले को लेकर धीरेन ने थाना में आवेदन देकर बाइक चोरी की शिकायत किया है। पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी है।

0 Response to "घर में दरवाजा के बाहर रखा बाइक चोरी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4