-->
दुर्घटना वाले मामले में वाहन मालिक व चालक पर मुकदमा दर्ज

दुर्घटना वाले मामले में वाहन मालिक व चालक पर मुकदमा दर्ज

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र एसबीआई मुख्य ब्रांच के समीप बीते मंगलवार को हाइवा के चपेट में आने से युवक की मौत मामले में हिरणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी मृतक के पिता लुकमान मोमिन के बयान पर हाइवा मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस को दिए आवेदन में लुकमान ने बताया कि मेरा पुत्र आपने बाइक संख्या जेएच 16सी/6383 से पाकुड़ बाजार के लिए घर से निकाला था। हाइवा संख्या डब्लूबी 65 ई/3752 के चालक ने मेरे पुत्र करीमुद्दीन मोमिन को जोरदार धक्का मार दिया। धक्के से मेरे पुत्र की घटनास्थल में मौत हो गया। हाइवा चालक की लापरवाही के कारण मेरे पुत्र की मौत गई है। पुलिस ने मामले को लेकर हाइवा मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है। बता दें स्थल को लेकर मृतक के स्वजनों ने सदर अस्पताल के समीप मुआवजे व चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार की शाम को पाकुड़ -हिरणपुर पथ को जाम कर दिया था। जाम के कारण घंटों देर तक उक्त पथ में वाहनों की आवाजाही प्रभवित था। थाना प्रभारी प्रयाग दास, सीआई सुभाशीष कुमार, सअनि सनातन मांझी के आश्वासन पर जाम को हटाया गया। जाम समाप्त होने के बाद पुनः उक्त पथ पर वाहनों का आवाजाही शुरू हुई। करीब एक घंटे के सड़क जाम वसे लोग काफी परेशानी दिखे।

0 Response to "दुर्घटना वाले मामले में वाहन मालिक व चालक पर मुकदमा दर्ज"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4