-->
महेशपुर थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महेशपुर थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महेशपुर : महेशपुर थाना परिसर में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी अम्बर लकड़ा, उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए। जहां उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की समस्या सुनी और उसके निष्पादन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान दर्जनों शिकायतकर्ताओं ने जमीनी विवाद, फसल कटनी, पारिवारिक विवाद, मारपीट की घटना को लेकर संबंधित शिकायत कर्ताओं से आवेदन लेकर जानकारी ली। इस दौरान जमीनी विवाद की शिकायत को देखते हुए डीआईजी ने महेशपुर अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा को जमीनी विवाद को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीआईजी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच संवाद को बढ़ाना और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना हैं, ताकि ग्रामीण इलाकों के लोग अपनी समस्याएं सीधे पुलिस तक पहुंचा सकें। उन्होंने आमजनों से अपील किया कि कोई भी लोग किसी के माध्यम से थाना नहीं पहुंचे। लोग सीधे पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या को बताएं। 

वही उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने भी लोगों की समस्या को सुना तथा समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त हो रहे मामलों को चरणबद्ध और त्वरित गति से निष्पादित करें।

मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत, महेशपुर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार, पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनूप रोशन भांगड़ा, रद्दीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार के अलावे महेशपुर थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

0 Response to "महेशपुर थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4