डीपीआरओ ने सुरजबेड़ा पंचायत में संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण
गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
Comment
लिट्टीपाड़ा: जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत सुरजबेड़ा पंचायत के जीतालपुर गांव में संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा भस्मक एवं झरना कूप का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गर्मी के दिनों में झरना कूप यहां के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस झरना कूप से प्रतिदिन लगभग दो सौ लोग पानी लेते हैं।
0 Response to "डीपीआरओ ने सुरजबेड़ा पंचायत में संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें