AISMJWA ने दिवंगत पत्रकार अनिल आशुतोष के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई
शुक्रवार, 16 मई 2025
Comment
सिंदरी:शिव मंदिर सहरपुरा के पास शुक्रवार को ऑल इंडिया स्मॉल एंड मिडिडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा दिवंगत पत्रकार अनील आशुतोष के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का शोक व्यक्त कर स्वर्गीय अनील आशुतोष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।कार्यक्रम का अध्यक्षता दैनिक भास्कर के पत्रकार शंकर पांडेय ने किया।शंकर पांडेय ने पत्रकारिता अनील आशुतोष को विरासत में मिला था उनके पिता आरएन पांडेय भी आवाज के प्रखर पत्रकार थे।पत्रकार के सांथ सांथ वह सिंदरी कॉलेज के भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष थे।आशुतोष के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुआ है।एसियोसन के प्रमंडल प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आशुतोष एक सुलझे हुए पत्रकार थे उनके नहीं रहने से जो रिक्तियां आई है निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं है।शोक सभा के बाद धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से करीब ५० से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया।श्रधंजलि सभा के बाद ऑल इंडिया स्मॉल एंड मिडिडियम वेलफेयर एसोसिएशन का पहचान पत्र एशियोसन के सदस्यों के बीच वितरित किया गया शंकर पांडेय जी द्वारा सभी सदस्यों को पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया। धनबाद जिला के एआईएसएमजेडब्लूए के कमिटी के पूर्ण विस्तार किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में प्रमंडल प्रभारी राजेश कुमार सिंह,सरदार हरेंद्र सिंह,अजय उपाध्या,रतन कुमार, अगरवाल, सुरेश महतो,उमेश चौबे,राहुल कुमार, राजकुमार शर्मा,नरेंद्र किशोर भाई जोशी,कुलवीर सिंह,लालटू मिठारी,अंकित केशरी,शेख वकील,दीपक गुप्ता, मुजाहिदीन इत्यादि पत्रकार उपस्थित थे।
0 Response to "AISMJWA ने दिवंगत पत्रकार अनिल आशुतोष के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई"
एक टिप्पणी भेजें