-->
जेबीवीएनएल अपने ही फैसले से संतुष्ट नहीं, नई बिजली दर को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर करेगी

जेबीवीएनएल अपने ही फैसले से संतुष्ट नहीं, नई बिजली दर को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर करेगी



रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
 धनबाद:अभी कुछ दिनों पहले झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) ने राज्य के लिए नयी बिजली दरें निर्धारित की थी। नयी बिजली दरों की उसने बाजप्ता घोषणा भी कर दी है। लेकिन अब खबर आ रही है कि जेबीवीएनएल अपनी ही घोषित नयी बिजली दरों से संतुष्ट नहीं है और उस पर पुनर्विचार चाहता है। बता दें कि जेबीवीएनएल ने आयोग से 40.02 प्रतिशत बढ़ाने की पिटिशन दाखिल किया था। मगर आयोग ने 6.34 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी की। जिसे जेबीवीएनएल अब इसे आयोग में चुनौती देने का मन बनाया है। वह जल्द ही आयोग के पास पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा। जिसमें आयोग के समक्ष पुनर्विचार याचिका दाखिल कर टैरिफ में संशोधन मांग की जायेगी।

बतातें चलें कि आयोग ने 30 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए टैरिफ का एलान किया था। जिसमें झारखंड में शहरी बिजली उपभोक्ताओं की दर में 20 पैसे और ग्रामीण उपभोक्ताओं की दर में 40 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की थी। राऊंड फीगर में 6.34 प्रतिशत बिजली टैरिफ की बढ़ोतरी की थी। नयी दरें एक मई से लागू भी हो गया है। जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 10405.84 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 11444.90 करोड़ रुपये एनुवल रेवन्यू रिक्वायरमेंट(एआरआर) की मांग की गयी थी। मगर आयोग ने क्रमशः 7981.30 करोड़ रुपये और 8980.52 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। जेबीवीएनएल का कहना है कि बिजली खरीद में ही सात से आठ हजार करोड़ रुपये खर्च होते

0 Response to "जेबीवीएनएल अपने ही फैसले से संतुष्ट नहीं, नई बिजली दर को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर करेगी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4