
सड़क पर नाले का पानी बहाने के विवाद में महिला पर तलवार से हमला, सिर को धड़ से किया अलग

Dumka: दुमका के केवटपाड़ा मोहल्ले में बुधवार शाम एक मामूली घरेलू विवाद ने रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना का रूप ले लिया। पानी और कूड़ा फेंकने के विवाद में पड़ोसी युवक फूलचंद साह ने 55 वर्षीय विमला देवी की तलवार से सिर काटकर हत्या कर दी। महिला के पति, शिक्षक मनोज सिंह पर भी जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना शाम करीब 7 बजे की है, जब विमला देवी का अपनी पड़ोसी रागनी झा से पानी फेंकने को लेकर झगड़ा हुआ। तभी विमला के पति बाजार से लौटे और दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ने लगा। कुछ ही देर में आरोपी फूलचंद साह अपने दो भाइयों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति ने हिंसक रूप ले लिया। फूलचंद ने तलवार निकाल कर विमला देवी पर वार किया, जिससे महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। इसके बाद उसने मनोज सिंह पर भी हमला किया, लेकिन वे हाथ से वार रोकने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया और अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त तलवार बरामद कर ली है और घटना की जांच शुरू कर दी है। दुमका के एसडीपीओ ई. डूंगडूंग ने बताया कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं।
इस घटना से क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल है। लोगों ने कड़ी सुरक्षा और न्याय की मांग की है। पीड़ित परिवार की बेटी, जो उस वक्त घर में मौजूद थी, ने कहा कि वो किसी तरह अपनी जान बचाकर अंदर भाग गई, पर मां को नहीं बचा सकी।
क्या कहते हैं नगर थाना प्रभारी:
इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि नाली के पानी बहाने को लेकर विवाद में एक महिला का सर धड़ से अलग कर दिया है। घटना में उसके पति भी घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिस के कब्जे में है।
0 Response to "सड़क पर नाले का पानी बहाने के विवाद में महिला पर तलवार से हमला, सिर को धड़ से किया अलग"
एक टिप्पणी भेजें