कोयला खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का धनबाद आगमन पर किया भव्य स्वागत
रविवार, 4 मई 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:रविवार को सतीश चंद्र दुबे जी कोयला खान राज्य मंत्री भारत सरकार के आगमन पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, श्री राम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह,भाजपा के महानगर जिला अध्यक्ष सरवन राय, हर्ष सिंह, मनोज मालाकार, रवि सिन्हा ने स्वागत किया। उदय प्रताप सिंह ने मंत्री से आउटसोर्सिंग में मजदूरों पर हो रहे शोषण पर संज्ञान लेने की मांग की। कोलियरी क्षेत्र में पानी का छिड़काव समेत मजदूरों के अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। स्वागत स्थल से सभी सतीश चंद्र दुबे कोयला खान राज्य मंत्री के साथ धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ कार्यालय, विश्वकर्मा भवन, हीरापुर पुलिस लाइन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के लिए रवाना हुए।
0 Response to "कोयला खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का धनबाद आगमन पर किया भव्य स्वागत"
एक टिप्पणी भेजें