-->
बलियापुर को जाम मुक्त रखना अंचलाधिकारी की प्राथमिकता

बलियापुर को जाम मुक्त रखना अंचलाधिकारी की प्राथमिकता

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
बलियापुर:देखा जाता है कि बलियापुर चौक से बलियापुर हटिया तक भीषण जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे आम लोग प्रभावित होते हैं l समस्या को देखते हुए अंचल अधिकारी बलियापुर प्रवीण कुमार सिंह द्वारा पूर्व में भी कई बार रोड किनारे बने पाथवे पर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया था l जिस पर कार्रवाई करते हुए बहुत से दुकानदारों के सेड, मकाननुमा ढांचा और सीढ़ियां हटाई थी। 

 बलियापुर अंचल अधिकारी द्वारा औचक रूप से अपने दल बल के साथ पहुंचकर देखा कि अभी भी रोड किनारे बने हुए पाथवे पर बहुत से दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है दुकान का सामान पाथवे पर एवं सड़क पर रखकर बिक्री की जा रही है, जिस पर कार्रवाई करते हुए लगभग 40 से अधिक दुकानदारों को पाथवे पर कर रहे अतिक्रमण से हटाया गया l
8 से 10 दुकानदारों के बोर्ड को हटाया गया l
 अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि पाथवे पैदल चल रहे राहगीरों के लिए है। इस पर आम लोगों का आवागमन रहता है l
 इससे रोड जाम मुक्त भी रहता है। 
बहुत से दुकानदारों को पाथवे से अपनी दुकान हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है l
कुछ दुकानदारों ने पाथवे पर सीढ़ी बनाकर ऊपरी तल्ले पर चढ़ने का रास्ता बनाया है, उसे भी 24 घंटे के अंदर हटाने हेतु निर्देशित किया गया है l

अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि अगर दुकानदार 24 घंटे के अंदर पाथवे से अपना दुकान नहीं हटाते हैं ,तो उसे बलपूर्वक हटाया जाएगा l बलियापुर अंचल अधिकारी का कहना है कि बलियापुर जाम मुक्त एवं अतिक्रमण मुक्त कराना ही हमारी प्राथमिकता है l
उन्होंने बताया कि यदि दुकानदार चाहे तो चौक को जाममुक्त रख सकते हैं l उसके लिए दुकान के सामने लगने वाले वाहन को भी नियंत्रित करना होगा l
 कई जगहों पर देखा गया कि लोग ईट, बालू, गिट्टी रखकर सड़क को जाम किए हुए हैं l
 उन्हें भी 24 घंटे का समय दिया गया है l
अतिक्रमण हटाने के दौरान सभी दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपना-अपना सामान एवं खंभे को हटाया l
किसी प्रकार का कोई विरोध का सामना नहीं करना पड़ा l
 अंचल अधिकारी ने लोगों से अपील की है कृपया बलियापुर को जाम मुक्त रखने में हमारी सहायता करें l
 प्रशासन आपके लिए तत्पर है l

0 Response to "बलियापुर को जाम मुक्त रखना अंचलाधिकारी की प्राथमिकता"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4