-->
संजीव हत्याकांड के आरोपी लव कुमार ने न्यायलय में किया आत्मसमर्पण

संजीव हत्याकांड के आरोपी लव कुमार ने न्यायलय में किया आत्मसमर्पण

Sahibganj: Sanjeev murder case accused Luv Kumar surrenders in court

Sahibganj, 15 मई 2025 (गुरुवार): साहिबगंज के चर्चित व्यवसायी संजीव कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी लव कुमार ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, साहिबगंज की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए साहिबगंज जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि 4 मई 2025 की शाम 7:30 बजे, कॉलेज रोड स्थित चैती दुर्गा मंदिर के समीप स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने संजीव गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी और व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया था। घटना के तुरंत बाद मृतक की मां मंजू देवी ने नगर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसे कांड संख्या 74/2025 के तहत संज्ञान में लिया गया। जांच के क्रम में पुलिस ने कुश कुमार को हिरासत में लिया, जिसके बयान के आधार पर लव कुमार का नाम इस हत्याकांड में सामने आया।

पुलिस ने मामले के कथित मास्टरमाइंड पंकज मंडल को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पंकज मंडल ने इस पूरी घटना की योजना बनाई थी और लव कुमार सहित अन्य आरोपियों को अंजाम तक पहुंचाने का निर्देश दिया था।

मृतक संजीव गुप्ता साहिबगंज के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी थे और उनकी हत्या ने न केवल स्थानीय व्यवसायी समुदाय को हिला दिया, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए थे। आरोपियों की गिरफ़्तारी एवं इस आत्मसमर्पण के बाद स्थानीय व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है, और पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। फ़िलहाल पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े संभावित आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। 

नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता का कहना है कि,

“पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों और उनके आपराधिक नेटवर्क की जांच एवं मामले की पूरी तह तक जाने के लिए लगातार साक्ष्य एकत्र कर रही है। जल्द ही न्यायलय के समक्ष चार्जशीट दाखिल की जाएगी।”

0 Response to "संजीव हत्याकांड के आरोपी लव कुमार ने न्यायलय में किया आत्मसमर्पण"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4