मध्य प्रदेश से आए आस्था भजन एवं सत्संग चैनल की प्रखर प्रवक्ता डॉक्टर अमृता करूणेश्वरी जी भगवान की अनेक लीलाओं का वर्णन करते हुए बताया कि रास तो जीव का श्री कृष्ण से मिलन की कथा है।
गुरुवार, 8 मई 2025
Comment
सिंदरी:श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन की कथा प्रारंभ करते हुए मध्य प्रदेश से आए आस्था भजन एवं सत्संग चैनल की प्रखर प्रवक्ता डॉक्टर अमृता करूणेश्वरी जी भगवान की अनेक लीलाओं का वर्णन करते हुए बताया कि रास तो जीव का श्री कृष्ण से मिलन की कथा है। यह काम को बढ़ाने की नहीं काम पर विजय प्राप्त करने की कथा है। इस कथा में कामदेव ने भगवान पर खुले मैदान में अपने पूर्व सामथ्र्य के साथ आक्रमण किया लेकिन वह भगवान को पराजित नहीं कर पाया उसे ही परास्त होना पडा। रासलीला में जीव का शंका करना या काम को देखना ही पाप है। गोपी गीत पर बोलते हुए देवी जी ने कहा जब-जब जीव में अभिमान आता है भगवान उनसे दूर हो जाते हैं। जब कोई भगवान को न पाकर विरह में होता है तो श्रीकृष्ण उस पर अनुग्रह करते है उसे दर्शन देते है। साथी उद्धव चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान ने उद्धव जी को गोपियों से मिलाया क्योंकि उद्धव जी की भक्ति में ज्ञान तो बहुत था परंतु भाव और प्रेम की कमी थी जो की गोपियों से मिलकर पूर्ण हुई और साथ ही भगवान ने उद्धव जी को अपनी संर्वाग दर्शन कराए है। परमात्मा श्री कृष्ण ने बताया कि संपूर्ण सृष्टि कृष्ण के अंदर ही है और कृष्णा संपूर्ण सृष्टि के कण-कण में विराजित है।
उससे पूर्व पुनः मुख्य जजमान गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने भागवत की पूजा की और पत्नी समेत आरती की, जिसके बाद कथावाचक ने श्री सिंह को उनके अदमय साहसी, बुद्धिजीवी एवं कर्मठ कहा। कथावाचक ने बताया कि ऐसी भब्य आयोजन किसी साधारण इंसान के करने की सोच हो ही नहीं सकती, साथ ही राधे - मोहन की मंदिर का वातावरण बहुत ही अनुपन एवं पवित्र है। आपकी जयजयकार होने से कोई नहीं रोक सकता।
अहले सुबह से ही राधे - मोहन की मूर्ति का प्राणप्रतिष्ठा की तैयारी सुरु हुई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, जिसके बाद विशाल भंडारा का लाभ सिंदरी विधानसभा के हजारों लोगों ने लिया।
0 Response to "मध्य प्रदेश से आए आस्था भजन एवं सत्संग चैनल की प्रखर प्रवक्ता डॉक्टर अमृता करूणेश्वरी जी भगवान की अनेक लीलाओं का वर्णन करते हुए बताया कि रास तो जीव का श्री कृष्ण से मिलन की कथा है।"
एक टिप्पणी भेजें