-->
भाजपा के बैनर तले दर्जनों बाइकों के काफिले के साथ कांड्रा गांव से हर्ल गेट पहुंचकर हर्ल प्रबंधन मुर्दाबाद, स्थानीय लोगों को रोजगार दो, सांसद ढुलू महतो जिंदाबाद के नारे लगे

भाजपा के बैनर तले दर्जनों बाइकों के काफिले के साथ कांड्रा गांव से हर्ल गेट पहुंचकर हर्ल प्रबंधन मुर्दाबाद, स्थानीय लोगों को रोजगार दो, सांसद ढुलू महतो जिंदाबाद के नारे लगे




सिंदरी। सिंदरी के हर्ल प्रॉजेक्ट के निर्माधिन कंपनियों में कार्यरत लगभग 80 स्थानियों के पुनः रोजगार देने को लेकर सिंदरी भाजपा के नगर उपाध्यक्ष पवित्र महतो उर्फ संजू महतो ने दर्जनों बाइक के काफिले के साथ कांड्रा गाँव से हर्ल गेट पहुँच कर भाजपा के बैनर तले हर्ल मैनेजमेंट हाय हाय, स्थानियों को रोजगार दो, सांसद ढूलु महतो जिंदाबाद, संजू महतो जिंदाबाद का नारा हर्ल गेट पर लगाए। 

उसके बाद कुछ बाइक से हर्ल मैनेजमेंट को आवेदन दिया। पुनः गेट पर आने के बाद संजू महतो ने कहा कि स्थानियों के रोजगार के मुद्दे को अंतिम रूप दिए बगैर नहीं छोडेंगे। साथ ही अगले 15 दिनों के अंदर अगर हर्ल मैनेजमेंट कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है तो उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी हर्ल मैनेजमेंट की ही होगी।
बाइक रैली में जय मुखर्जी, मुकेश सिंह, सचिन कुमार मोदक, अभिजीत मोदक, विशाल विश्वकर्मा, प्रेम किशोर राय, विजय बावरी, विष्णु मोदक, तरुण मल्लिक, राकेश रवानी, जितेन बनर्जी, गौरव मोदक, देवनाथ रवानी, राजू मोदक, सपन प्रमाणिक, रंजीत, शिवनाथ मोदक, विक्रम रवानी, देवदास चक्रवर्ती, पाचु मोदक, उमेश महतो इंद्रजीत महतो, राजू महतो आदि लोग शामिल हुए।

Related Posts

0 Response to "भाजपा के बैनर तले दर्जनों बाइकों के काफिले के साथ कांड्रा गांव से हर्ल गेट पहुंचकर हर्ल प्रबंधन मुर्दाबाद, स्थानीय लोगों को रोजगार दो, सांसद ढुलू महतो जिंदाबाद के नारे लगे "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4