-->
श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने की भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के मांग को मिली मंजूरी, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने की भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के मांग को मिली मंजूरी, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

भानुमित्र संवाददाता।

हज़ारीबाग शेफाली गुप्ता की पहल से श्रावणी स्पेशल ट्रेन शुरू हजारीबाग से देवघर तक सीधा रेल संपर्क बहाल जब एक महिला कदम बढ़ाती है, तो केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक पूरा समाज आगे बढ़ता है। हजारीबाग से देवघर के बीच नई ट्रेन सेवा की शुरुआत, केवल एक रेल का शुभारंभ नहीं है। यह उस सोच की शुरुआत है जिसमें हजारीबाग के हर नागरिक के सपनों को पंख मिलेंगे। श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने की भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के मांग को मंजूरी मिली। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एवं ओम आरोहणम संस्था की संस्थापिका सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शेफाली गुप्ता की पहल से श्रावणी स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हुआ है। हजारीबाग से देवघर तक सीधा रेल संपर्क बहाल किया गया है। जिस धरती ने संघर्ष और साधना से नेतृत्व को जन्म दिया, वहीं से अब एक नया युग आरंभ हो रहा है एक ऐसा युग जहाँ हर गांव, हर युवा और हर महिला को अवसर मिलेगा आगे बढ़ने का। उनका यह कदम साबित करता है ,की केवल वो समाजसेविका नहीं है  बल्कि एक जननायिका के रूप में उभर रही हैं — जो समझती हैं ज़मीन की आवाज़, और जानती हैं कि बदलाव की असली गूंज पटरियों पर नहीं, लोगों के दिलों में होनी चाहिए। इस उद्घाटन में हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद की उपस्थिति यह सिद्ध करती है कि जब संकल्प और सहयोग साथ चलते हैं, तब विकास की गति दोगुनी हो जाती है। शेफाली का यह कदम केवल यात्रा की शुरुआत नहीं, बल्कि राजनीति में एक नयी सोच की दस्तक है। एक ऐसी सोच जो वादों से नहीं, कार्यों से नेतृत्व करती है। हजारीबाग आज गर्व महसूस करता है और आने वाला कल गवाही देगा कि इस हरि झंडी के साथ एक सुनहरे भविष्य की शुरुआत हो चुकी है।

0 Response to "श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने की भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के मांग को मिली मंजूरी, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4