-->
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत बीएलओ का राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत बीएलओ का राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

महेशपुर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत बीएलओ का राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर सुजीत कुमार मंडल के द्वारा सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर के द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य की तर्ज पर मतदाता सूची में निबंधित सभी मतदाताओं का सत्यापन गणना प्रपत्र के माध्यम से किया जाएगा एवं मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्देशित 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज संबंधित बीएलओ को प्रस्तुत करना होगा। ऐसा नहीं कर पाने की स्थिति में संबंधित मतदाता का नाम प्रारूप मतदाता सूची से काट दिया जाएगा। बताया गया कि इसके बाद भी दावा आपत्ति अवधि के दौरान मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। आयोजित प्रशिक्षण में सीओ संजय कुमार सिन्हा, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार आर्य के अलावे अन्य उपस्थित थे।

0 Response to "मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत बीएलओ का राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4