-->
बलियापुर सीओ की मौजूदगी में मृतक के परिजन को दिया गया 7.5 लाख रुपए।

बलियापुर सीओ की मौजूदगी में मृतक के परिजन को दिया गया 7.5 लाख रुपए।


 बलियापुर अंतर्गत सिंगियाटांड बस्ती के एक मजदूर युवक उत्तम कुमार महतो की तीन मंजिला इमारत से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। आनन फानन में उसे पीएमसीएच ले जाया जाता है जहां उसे डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर देते हैं। इससे परिजन आक्रोषित हो जाते हैं और फिर मृत शरीर का पोस्टमार्टम किया जाता है उसके बाद आक्रोशित परिजन मृत शरीर को लेकर काम कर रहे हैं मलिक के घर के पास मृत शरीर को रखकर मुआवजे की मांग करते हैं।

जैसे ही यह मामला बलियापुर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के संज्ञान में आता है वह तुरंत ही स्थल पर पहुंचते हैं। वहां पहले से ही मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशत परिजन एवं कुछ जनप्रतिनिधि मौजूद रहते हैं। अंचल अधिकारी द्वारा भीड़ को शांत कराकर उनकी बातों को गंभीरता से सुनते हुए उनकी मांगों पर विचार करते हुए। मृतक के कंपनी मालिक से बात कर इस गंभीर विषय के बारे में बताया और अपना सोख भी प्रकट किया।

 दो दिनों से मुआवजे की मांग को लेकर टाल मटोल करने के बाद दोनों पक्षों की सहमति के बाद कंपनी मालिक द्वारा मृतक के परिजनों को साढे सात लाख रुपए देने पर मंजूरी बनी।

 अंचल अधिकारी के मौजूदगी में मृतक उत्तम कुमार महतो के पत्नी को कंपनी के मालिक द्वारा एक लाख रुपए नगद एवं 6.5 लाख रुपए चेक के माध्यम से दिया गया।

 अंचल अधिकारी द्वारा मृतक के परिजनों को संतावाना देते हुए कहा की इस दुख की घड़ी में हम सब आपलोगो के साथ है।

Related Posts

0 Response to "बलियापुर सीओ की मौजूदगी में मृतक के परिजन को दिया गया 7.5 लाख रुपए।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4