-->
सीसीएल तोपा परियोजना के स्टील टू ग्रेड कोयले के स्टॉक में लगी भीषण आग।

सीसीएल तोपा परियोजना के स्टील टू ग्रेड कोयले के स्टॉक में लगी भीषण आग।

लगभग एक लाख मिट्रिक टन कोयले का अस्तित्व खतरे में

परियोजना  पदाधिकारी और खान प्रबंधक एक साथ चले गए हैं छुट्टी पर

कछुआ गति से आग पर काबू पाने का किया जा रहा है प्रयास

भानुमित्र संवाददाता।

हज़ारीबाग कुजू सीसीएल कुजू क्षेत्र अंतर्गत तोपा परियोजना के स्टील टू ग्रेड कोयले के स्टॉक में भीषण आग लग गई है। स्टॉक से उठ रही आग की लपटें से पूरा खुली खदान क्षेत्र में अंधेरा छा गया है। वहीं प्रबंधन द्वारा आग पर काबू पाने के लिए दमकल, होलपैक, डोजर लगाकर पानी डालते हुए आग बुझाने का प्रयास जारी है। लेकिन जिस गति से आग की लपटें फैल रही है। अधिकांश कोयले के राख में तब्दील होने की संभावना बन गई है। जानकारी के अनुसार उक्त स्टॉक में लगभग एक लाख मिट्रिक टन कोयले का स्टॉक है। जहां बीते चार दिनों से घूंआ निकल रहा था। इसके बावजूद प्रबंधन बेखबर रही। सोमवार सुबह जब कोयले के स्टॉक से आग की तेज लपटें जब उठने लगी, तो प्रबंधन की आंख खुली। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इतनी मात्रा में कोयले के स्टाक में लगी आग के बाद भी परियोजना के परियोजना पदाधिकारी व खान प्रबंधक छुट्टी पर चले गए। मामले को लेकर परियोजना के कार्यकारी परियोजना पदाधिकारी तथा खान प्रबंधक से संपर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल नहीं उठाया। वहीं महाप्रबंधक से संपर्क साधने पर पता चला कि वे सीसीएल मुख्यालय में मीटिंग में शामिल होने गए हैं‌। अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कोयले के स्टॉक केदला वाशरी में डिस्पैच किया जाता था। पिछले एक माह से मुख्यालय रांची के निदेर्शानुसार डिस्पैच बंद होने के कारण कोयला का स्टॉक जमा हो गया और आग लगी है।

Related Posts

0 Response to "सीसीएल तोपा परियोजना के स्टील टू ग्रेड कोयले के स्टॉक में लगी भीषण आग।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4