बालू माफियाओंं में मचा हड़कंप, 3 जून के खबर का दिखा असर खनन विभाग की बड़ी करवाई।
सोमवार, 9 जून 2025
Comment
खनन विभाग ने गढ़बांध के इंटर कॉलेज परिसर में अवैध बालू उठाव की ,प्रक्रिया शुरू
भानुमित्र संवाददाता।
रामगढ़ के पारे बस्ती गढ़बांध इन्टर कॉलेज परिसर में बड़ी मात्रा में बालू माफियाओंं द्वारा दामोदर नदी से अवैध बालू स्टॉक कर क्षेत्र में मोटी रकम में प्रति ट्रैक्टर 3500-4000 रूपये की दर से बेची जा रही है, जिसकी सूचना रामगढ़ जिला उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज को दी गई, इसके बाद उपायुक्त ने संज्ञान में लेते हुए,खनन विभाग को सूचना देते हुए, तुरन्त कानूनी कार्रवाई करते हुए, रामगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़ बांध दामोदर नदी के किनारे अवेध रूप से भण्डारित कर रखे गए 17 ट्रैक्टर बालू को जब्त किया है। जप्त बालू को जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर में लोड कर माइनिंग विभाग कार्यालय के परिसर में जमा कर दिया गया है माइनिंग विभाग के कार्रवाई के बाद अवैध बालू के कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है छापामारी का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक कर रहे थे। बताया गया की 10 जून से 15 अक्टूबर तक एनजीटी लागू रहेगा इस दौरान नदियों से बालू का उठाव पर रोक रहेगी यह कार्रवाई रामगढ़ उपायुक्त के निर्देश पर किया गया। इस मौके पर अवैध बालू स्टॉक उठाने में पहुंचे खान निरिक्षक राहुल कुमार रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर मंजीश कुमार सिंह और पुलिस जवान मौजूद थे।
0 Response to "बालू माफियाओंं में मचा हड़कंप, 3 जून के खबर का दिखा असर खनन विभाग की बड़ी करवाई।"
एक टिप्पणी भेजें