-->
कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

अमड़ापाड़ा : झारखण्ड बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। जिसमें छात्रों का कुल पास प्रतिशत 90.39 दर्ज किया गया है। 
वहीं अमड़ापाड़ा प्रखंड की छात्रा मानवी कुमारी ने 92.6% अंक प्राप्त कर प्रखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है। ज्ञात हो कि छात्रा मानवी कुमारी प्रीपेरेटरी सेंटर, अमड़ापाड़ा की विद्यार्थी रही है। जिसके निदेशक आकाश भगत ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे शुभकामनाएं दी। आज आयोजित सम्मान समारोह में छात्रा मानवी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने सभी शिक्षक शिक्षिकाओ और अपने माता-पिता को दिया। उन्होंने बताया कि बहुत लगन से पढ़ाई की थी, नतीजा अच्छा रहा। बहुत खुशी हो रही है। 
ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोचिंग प्रिपेरेट्ररी सेंटर, अमड़ापाड़ा के आठवीं, नवीं, दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इस खुशी के अवसर पर आज प्रिपरेटरी सेंटर में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के द्वारा केक काट कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
मौके पर आज सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया साथ सभी छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

0 Response to "कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4