-->
अपर मुख्य सचिव को इंधन के संबंध में मोक्ष वाहन एवं एंबुलेंस के फंड के लिए कुमार मधुरेंद्र सिंह ने लिखा पत्र

अपर मुख्य सचिव को इंधन के संबंध में मोक्ष वाहन एवं एंबुलेंस के फंड के लिए कुमार मधुरेंद्र सिंह ने लिखा पत्र


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
 धनबाद: रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य सह चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेंद्र सिंह ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार को ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र लिखा है कि भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद पुर्व में भी लाल कार्ड धारी, पीला कार्ड धारक को निशुल्क सेवा प्रदान करतीं हैं पर जिस तरह से आज के समय में आनलाइन सुविधाएं है उसके अनुसार कोई भी विधायक , सांसद एवं अन्य अधिकारी के निर्देश पर मौखिक या लिखित में मोक्ष वाहन एवं एंबुलेंस की सुविधाएं उपलब्ध करानी पड़ रही है।संबंधित विषय पर विचार कर मोक्ष वाहन एवं साथ ही पत्र में निवेदन किया कि एंबुलेंस हेतु अपर सचिव के निर्देश और लाल कार्ड धारी एवं पीला कार्ड धारक के हेतु एक वार्षिक कोष इंधन हेतु करीब दो लाख रूपए स्वीकृत किया जाए। भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद के नाम से और इस कोष को उपायुक्त सह पदेन अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद के सरकारी कोष में स्थानतंरण किया जाए, जब भी आवश्यकता होगी, सोसाइटी इंधन हेतु वहां से इंधन का पर्ची कटवा लेंगे। जनहित के मद्देनज़र अविलंब उचित संज्ञान लेने का आग्रह किया।

Related Posts

0 Response to "अपर मुख्य सचिव को इंधन के संबंध में मोक्ष वाहन एवं एंबुलेंस के फंड के लिए कुमार मधुरेंद्र सिंह ने लिखा पत्र"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4