सभी अखाड़ा दल निर्धारित रूट व समय का करेंगे पालन - उपायुक्त। सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। डीजे बजाने पर रहेगी पूर्ण पाबंदी - एसएसपी। उपद्रवियों को चिह्नित कर प्रशासन को करें सूचित
बुधवार, 2 जुलाई 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज न्यू टाउन हॉल में मुहर्रम को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सभी अखाड़ा दल निर्धारित रूट एवं समय का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी त्योहार से पहले रूट का भौतिक सत्यापन भी कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान सोशल मीडिया में दुष्प्रचार, भ्रामक प्रचार, किसी की धार्मिक भावना को आहत करने या किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली अफवाह या दुष्प्रचार की जानकारी निकटतम थाना को देने का अनुरोध किया।
उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहेंगे। साथ ही कहा कि बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने पानी, बिजली, साफ सफाई इत्यादि से संबंधित जो भी मुद्दे उठाए हैं उसका जिला प्रशासन द्वारा समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से उपद्रवी तत्वों, सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावना को आहत करने वालों की सूचना पुलिस को देने, त्योहार में प्रशासन के साथ मौजूद रहने का अनुरोध किया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अखाड़ा दलों को ताजिया की ऊंचाई पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा की ताजिया की ऊंचाई ऐसी रखें जिससे मार्ग में कहीं भी अवरोध उत्पन्न न हो।
बैठक में भोला राम, राम गोपाल भुवानिया, गुरमीत सिंह, भगत सिंह, विजय शर्मा, शकील अहमद, मेराज खान, गुल्लू चौधरी, मोहम्मद अफजल, निसार आलम, रतिलाल महतो, डब्लू बाउरी, दिल मोहम्मद, आनंद कुमार सिंह, एजाज अहमद, राजेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप नारनोली, मोहम्मद तबरेज, पिंटू कुमार तुरी, मोबिन अंसारी, अजीत कुमार मिश्रा सहित अन्य सदस्यों ने अपने - अपने सुझाव व्यक्त किए।
जिसमें खतरनाक करतब दिखाने से परहेज करने, जुलूस के दौरान भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने, जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाने, पानी एवं बिजली की सुचारू आपूर्ति करने, बंद स्ट्रीट लाइट चालू कराने, स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक के साथ एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, सड़क की मरम्मत कराने सहित अन्य सुझाव दिए।
बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी राम नारायण, सभी विभागों के पदाधिकारी, डीएसपी शंकर कामती, धीरेंद्र नारायण बंका, सुमित कुमार, नौशाद आलम, अरविन्द कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
0 Response to "सभी अखाड़ा दल निर्धारित रूट व समय का करेंगे पालन - उपायुक्त। सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। डीजे बजाने पर रहेगी पूर्ण पाबंदी - एसएसपी। उपद्रवियों को चिह्नित कर प्रशासन को करें सूचित"
एक टिप्पणी भेजें