युवा नेता रोहित मंडल ने नगर निगम से बात कर खराब पड़े चापाकल की कराई मरम्मत ।
बुधवार, 2 जुलाई 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी: झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता एवं समाजसेवी रोहित मंडल ने नगर निगम को बोलकर खराब चापाकल का करवाया मरम्मत, रोहित मंडल ने बताया उन्होंने सिंदरी में लगभग तीन से चार चापाकल जो उनके नजर में खराब था वह आज उन्होंने निगम को बोलकर ठीक करवाया। आर एल कॉलोनी, एफ टाइप ,कॉलोनी के पास और रोड़ाबांध स्टेट बैंक के सामने चापाकल को स्थानीय लोगों ने कहा रोहित मंडल जैसे सामाजिक कार्य करने वाले ऐसे ही नेताओं का हमारे समाज में जरूरत है जिससे समाज में सामाजिक कार्य होता रहे उन्होंने यह एक बहुत ही अच्छा और नेक काम किया है। इससे न केवल लोगों को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी, बल्कि यह समाज के लिए भी एक अच्छा उदाहरण है।
रोहित मंडल ने कहा की खराब चापाकल की मरम्मत से लोगों को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी।
0 Response to "युवा नेता रोहित मंडल ने नगर निगम से बात कर खराब पड़े चापाकल की कराई मरम्मत ।"
एक टिप्पणी भेजें