-->
बलियापुर थाना परिसर में प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध। अंचल अधिकारी बलियापुर

बलियापुर थाना परिसर में प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध। अंचल अधिकारी बलियापुर


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
बलियापुर:मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर बुधवार को बलियापुर थाना परिसर में प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के संबंध में सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई l 
चर्चा के क्रम में शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने मत रखें l 
बैठक में अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मोहर्रम के समय से ही मुस्लिम नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है l यह शहादत और सब्र का त्यौहार है l 
इस त्यौहार के माध्यम से सत्य की विजय होती है ऐसा संदेश समाज में जाता है l 
त्यौहार की मुख्य बातें और उसका उद्देश्य सभी को जानने की जरूरत है l 
आगे उन्होंने बताया कि अखाड़ा में डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, कोई भी अखाड़ा डीजे लेकर जुलूस नहीं निकालेंगे l 
ताजिया की ऊंचाई सीमित होगी जिससे बिजली के तारों से दूरी बनाई जा सके l 

ताजिया ससमय निकालना है और ससमय वापस जाएगा l 
ताजिया अखाड़े में आने वाले लोगों से शराब न पीने की अपील की गई है l
अंचल अधिकारी ने बताया कि इसके लिए हम लोग अवैध शराब की बिक्री पर छापेमारी भी कर रहे हैं l 
उन्होंने सोशल मीडिया पर नजर रखना, अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति की सूचना सर्वप्रथम प्रशासन को देने की अपील की है l 

उन्होंने बताया कि जुलूस के समय शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे और यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का उपद्रव करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें l 
प्रशासन मुस्तैद है l 
 जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक रोकी जाएगी l 
मोहर्रम खेलते समय कई लोगों को चोटें आ जाती है ऐसी स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी l 
पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी l
मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी बलियापुर आशीष भारती ने बताया कि हददंगियों पर हमारी नजर रहेगी l आप हमें अपना सच्चा साथी समझते हुए किसी भी तरह की घटना पर हमें अवश्य सूचित करें l

0 Response to "बलियापुर थाना परिसर में प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध। अंचल अधिकारी बलियापुर "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4