गौशाला ओपी में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न। सोसल मीडिया के अफवाह से ना खुद प्रभावित हों, ना ही उसे किसी और को भेज प्रभावित करें
बुधवार, 2 जुलाई 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी। गौशाला ओपी में ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में शांति समिति के दर्जनों लोग पहुँचे एवं मीटिंग से सम्बंधित बातों पर प्रकाश डाला। चुरीपट्टी निवासी अख्तर अली ने प्रभारी को बताया कि चार दशक से मै और लगभग पिछले सात दशक से मेरे परिवार के लोग पूर्णतः शांति एवं सौहार्दपुर्वक मुहर्रम, ईद, बकरीद आदि पर्व मानते आ रहे हैँ। यहाँ के हिन्दू हमलोगों के पर्व में और हमलोग हिन्दुओं के पर्व में सामिल होते हैँ एवं भाईचारे पूर्वक पर्व त्यौहार मनाते हैँ। उसके बाद शांति समिति के अन्य सदस्यों ने भी उनकी बात पर हामी भरते हुए स्वीकृति दी।
बैठक में प्रभारी ने डीजे एवं अफवाह से दूर रहने की सलाह दी। उन्होने लोगों को आश्वास्थ किया कि पुलिस प्रशासन 24 × 7 उनकी सेवा एवं सुरक्षा के लिए तैयार है। अतः किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं, जैसे ही किसी भी तरह की आपत्ति जनक वार्ता या ब्यवहार हो तुरंत मुझे या मेरी टीम के साथ संपर्क करें।
शांति समिति के मीटिंग में प्रशासनिक अधिकारीयों में पवन, प्रभात उरांव, विरस तिग्गा, वीरेंद्र कुमार, अशोक तिवारी के साथ शांति समिति के लोगों में 53 वार्ड की निवर्तमान पार्षद चंपा देवी, चूमकी देवी, सुनीता देवी, मीणा देवी, आशा देवी, अंजना देवी, दशरथ ठाकुर, योगेंद्र महतो, अशोक महतो, गणेश महतो, देवनन्दन सिंह, अख्तर अली सिद्धक्की, अशोक सिंह, सहदेव सिंह, पूरन सिंह, अमर सिंह, ललन ठाकुर, दुलाल महतो, मोहन हांडी, कल्लू हांडी, सुशील दुबे के साथ दर्जनों सामाजिक एवं राजनितिक लोग मौजूद रहे।
0 Response to "गौशाला ओपी में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न। सोसल मीडिया के अफवाह से ना खुद प्रभावित हों, ना ही उसे किसी और को भेज प्रभावित करें"
एक टिप्पणी भेजें