राज्यपाल संतोष गंगवार की अध्यक्षता में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की झारखंड राज्य की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन राज भवन में संपन्न
बुधवार, 30 जुलाई 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, झारखंड राज्य की कार्यसमिति की बैठक राज्य समिति के अध्यक्ष राज्यपाल संतोष गंगवार की अध्यक्षता में राजभवन में आयोजित की गई। बैठक में राज्य के जिलों के भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज के राज्य स्तरीय समिति के नामित सदस्य उपस्थित थे। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद के तरफ से कार्यकारिणी समिति के सदस्य सह चेयरमैन सलाहकार सह नामित सदस्य राज्य हेतु कुमार मधुरेन्द्र सिंह उपस्थित थे। बैठक में राज्य में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज को और जिम्मेवार एवं सक्षम बनाने पर चर्चा की गई तथा इसके लिए राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव सह राज्य स्तरीय उपाध्यक्ष भारतीय रेडक्रास समिति झारखंड डाॅ नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी समितियों की सहभागिता बढाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं।कुल 24 जिले ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त किया है
0 Response to "राज्यपाल संतोष गंगवार की अध्यक्षता में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की झारखंड राज्य की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन राज भवन में संपन्न "
एक टिप्पणी भेजें