-->
उपायुक्त ने किया आईआईटी आईएसएम का भ्रमण। अंतिम चरण की तैयारियों का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने किया आईआईटी आईएसएम का भ्रमण। अंतिम चरण की तैयारियों का किया निरीक्षण


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आज आईआईटी आईएसएम पहुंचकर मुख्य समारोह स्थल पर चल रही अंतिम चरण की तैयारियों का निरीक्षण किया। आगामी 1 अगस्त 2025 को आईआईटी आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। उनके साथ विशिष्ट अतिथि में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

सबसे पहले उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने आईआईटी आईएसएम के लोअर ग्राउंड स्थित मुख्य समारोह स्थल पर एग्जिबिशन एरिया, फोटोशूट गैलरी, डी एरिया, ग्रीन रूम, स्टेज, सेफ हाउस, मीडिया गैलरी, माननीय राष्ट्रपति के प्रवेश व निकास द्वार, राष्ट्रपति के वाहन के लिए निर्धारित पार्किंग सहित अंतिम चरण की अन्य तैयारियां का निरीक्षण किया।

इसके बाद उपायुक्त ने राष्ट्रपति के स्वागत के लिए तैयार प्रेसिडेंट सुइट, माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के लिए तैयार किए गए आवासन, ग्रीन रूम, कार्यक्रम स्थल तक निर्धारित मार्ग, कार्यक्रम स्थल का प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, आईआईटी आईएसएम के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के अलावा अन्य प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

0 Response to "उपायुक्त ने किया आईआईटी आईएसएम का भ्रमण। अंतिम चरण की तैयारियों का किया निरीक्षण"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4