ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के प्रयासों को बड़ी सफलता,पाकुड़ ट्रैकमैन को साइकिल भत्ता, विद्युत कर्मियों को भी मिला पोशाक भत्ता
शनिवार, 12 जुलाई 2025
Comment
पाकुड़ : ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा किया गया प्रयास सफल । मंडल कार्यालय हावडा में बुधवार से लेकर शुक्रवार तक मंडल प्रबंधक हावड़ा एवं वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ होने वाली त्रैमासिक बैठक में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष अखिलेश चौबे एवं शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने भाग लिया गया । ज्ञात हो कि विगत कई महीनो से बहुत सारी विषयों पर ईस्टर्न रेलवे में यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा कई स्तर की वार्ता के बाद ईस्टर्न रेलवे में सीनियर पाकुड़ शाखा ने और भूतपूर्व सफलता अर्जित की है ,इसमें इंजीनियरिंग विभाग में काम करने वाले ट्रैकमैन के लिए साइकिल अलाउंस की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसे जुलाई महीने के वेतन के साथ सभी ट्रैकमैन को दिया जाएगा । विद्युत विभाग (सामान्य ) के केवल लाइनमैन को पहले पोशाक भत्ता मिला करता था ,लेकिन इस पी एन एम बैठक में शाखा सचिव संजय कुमार ओझा इस बात को समझाने में सफल रहे की विद्युत विभाग (सामान्य) में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को पोशाक भत्ता दिया जाएगा । यह निर्णय हावड़ा मंडल के सभी विद्युत कार्यालय (सामान्य) पर लागू होगा । इंजीनियरिंग विभाग में हावड़ा मंडल में ट्रैकमैन की ड्यूटी को सभी जगह एक समान लागू करने के लिए कई महीनो से प्रयास किया जा रहा था ,जिस पर एक मैराथन चर्चा होने के बाद ट्रैकमैन की ड्यूटी को 7:30 बजे से लेकर 11:30 तक एवं 1 घंटे के विश्राम समय के बाद 12:30 बजे से लेकर 4:30 तक, एक समान रूप से सभी जगह लागू किया जाएगा । रेलवे कॉलोनी पाकुड़ के चारों तरफ बाउंड्री वॉल निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, इसके लिए कनीय अभियंता पाकुड़ एवं ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी एक संयुक्त जांच रिपोर्ट सहायक अभियंता रामपुरहाट को सौंपेंगे ,ताकि काम को तीव्र गति दी जा सके । इसके अलावे रेलवे कॉलोनी में सीसीटीवी लगाने हेतु एक संयुक्त जांच रिपोर्ट रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक पाकुड़, संजय कुमार, स्टेशन प्रबंधक, पाकुड़ लखीराम हेंब्रमएवं विद्युत विभाग के पर्यवेक्षक राजू कुमार तथा कनीय अभियंता ,पाकुड़ परितोष रंजन एवं दूरभाष कनीय अभियंता संजय कुमार ओझा द्वारा गत महीने भेजा जा चुका है। साथ ही 40 नए रेलवे क्वार्टर के निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण के साथ-साथ विस्तृत रिपोर्ट मंडल कार्यालय को भेजी जा चुकी है जिस पर वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) द्वारा टेंडर प्रक्रिया में डाला जा चुका है। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा विगत व 1 वर्ष से प्रयास किया जा रहा था कि सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के टेक्नीशियन एवं हेल्पर को ड्यूटी के दौरान उपयोग किए जाने वाले जूता एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से की जाए जिस पर की सिग्नल विभाग के कर्मचारियों को जूता एवं जैकेट का वितरण किया जा चुका है आने वाले दिनों में हावड़ा मंडल के सभी दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को भी जूता एवं जैकेट का वितरण किया जाएगा । इस पी एन एम बैठक में टी आर डी र्विभाग के टावर वैगन ड्राइवर कर्मचारियों को मिलने वाली पास सुविधाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई, जिस पर पदाधिकारी ने इसे समुचित जांच कर इस पर निर्णय लेने की बात कही । जानकारी हो कि जिस प्रकार रेलवे में कार्यरत ट्रैकमैन को सुरक्षा उपकरण के रूप में जूता ,जैकेट ,रेनकोट, विंटर जैकेट आदि मिला करता है उसी प्रकार परिचालन विभाग में काम करने वाले गेटमैन ,प्वांइट्समैन, र्पोटर इत्यादि को भी यह सुविधा मिले इसके लिए ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा गत एक वर्ष से प्रयासरत थी जिस पर की मंडल कार्यालय में सभी सामानों के खरीदने की प्रक्रिया जुलाई महीने तक पूर्ण हो जाएगी एवं अगस्त महीने से उन सभी सामानों का वितरण प्रारंभ हो जाएगा । ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा इस पी एन एम बैठक में सभी विभाग में मौजूद रिक्ति को पूरा करने हेतु मंडल का प्रबंधन हावड़ा को एक संयुक्त ज्ञापन सोंपा गया एवं इस पर चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही ताकि सभी विभाग में कर्मचारियों की कमी को दूर किया जा सके। इस बैठक में कैरिज बैगन विभाग पाकुड़ के कर्मचारियों का बकाया रात्रि भत्ता भी यथाशीघ्र भुगतान करने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर मुख्य मंडल कार्मिक पदाधिकारी, मुख्य मंडल वाणिज्य प्रबंधक हावड़ा एवं मुख्य मंडल यांत्रिक अभियंता (कैरेज वेगन ) द्वारा आश्वासन दिया गया की जुलाई 2025 के वेतन के साथ अधिकतम बकाया रात्रि भत्ता का भुगतान कर दिया जाएगा । लगातार ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा रेलवे में कार्यरत सभी विभाग के कर्मचारियों के लिए उनकी बेहतरी के लिए, उनकी समस्याओं के लिए काफी सराहनीय ढंग से प्रयास किया जा रहा है ,इस पर मौजूदा नेतृत्व द्वारा काफी सार्थक प्रयास किया जा रहा है जो क्रमशः फलीभूत होता दिख रहा है ।
0 Response to "ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के प्रयासों को बड़ी सफलता,पाकुड़ ट्रैकमैन को साइकिल भत्ता, विद्युत कर्मियों को भी मिला पोशाक भत्ता"
एक टिप्पणी भेजें