-->
डा एसपीएम इंटर कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के श्रेष्ठ प्रतिभागियों का सम्मान

डा एसपीएम इंटर कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के श्रेष्ठ प्रतिभागियों का सम्मान


रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी। काला हीरा के अखिल भारतीय बहुभाषी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डा एसपीएम इंटर कालेज सिंदरी के श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सोमवार को कालेज परिसर में सम्मानित किया गया।‌ चित्रकला में 12वीं वाणिज्य की तृषा देवासी व संगीत में 12वीं कला की अनुश्री तथा 11वीं की अनुश्री प्रथम तथा परीक्षा नियंत्रक प्रो पिंकी सिंह संगीत में द्वितीय आयी थीं। इनके साथ ही कार्यक्रम में कालेज का प्रतिनिधित्व करने वाली अंग्रेजी की प्रो सहाना राय को प्राचार्य प्रो एसके पाल ने सम्मानित किया तथा स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मौके पर टीआर प्रो संजय कुमार, कार्यालय प्रभारी पूरन सिंह, प्रो डा आरके मिश्रा, प्रो अजय सिंह, प्रो उमेश कु मिश्रा समेत सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।

0 Response to "डा एसपीएम इंटर कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के श्रेष्ठ प्रतिभागियों का सम्मान"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4