ट्रैक्टर की टक्कर से फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय गंभीर रूप से घायल, रामपुरहाट रेफर
रविवार, 13 जुलाई 2025
Comment
पाकुड़िया :थाना क्षेत्र के पलियादाहा गांव स्थित पुल के पास सड़क पर रविवार को हल लगे ट्रैक्टर की धक्के से फ्लिपकार्ट का डिलेवरी बॉय गंभीर रूप जख्मी हो गया। जिससे युवक घंटों देर तक सड़क किनारे खेत पर गिरा पड़ा रहा। धक्का मारने के बाद एजेंट जख्मी हालत को छोड़कर ट्रैक्टर चालक खेत की तरफ भाग निकला। जख्मी डिलेवरी एजेंट की पहचान महेशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रद्दीपुर निवासी सूजन रविदास उम्र 29 साल के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस दुर्घटना स्थल पहुंची और घायल एजेंट सूजन रविदास को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए रामपुरहाट रेफर कर दिया।
इधर सूचना मिलते ही पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी लिया। जख्मी सूजन रविदास ने बताया कि फ्लिफकार्ट का सामान डिलेवरी के लिए वह पलियादाहा गांव जा रहा था, तभी पुल के पास सड़क पर हल जोत कर सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे धक्का मारकर भाग गया। धक्का लगने से सूजन गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिरा पड़ा रहा। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
0 Response to "ट्रैक्टर की टक्कर से फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय गंभीर रूप से घायल, रामपुरहाट रेफर"
एक टिप्पणी भेजें