सोमवार को सदर अस्पताल के मेडिसिन में रहेंगे डॉ पीपी पांडेय, फिजियोथेरेपी में डॉ दीपाली रॉय
रविवार, 13 जुलाई 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर सदर अस्पताल में सोमवार को मौजूद रहने वाले चिकित्सकों की सूची जारी की गई है।
सोमवार को सदर अस्पताल के मेडिसिन में डॉ पीपी पांडेय और डॉ शीला रहेंगे। जबकि हड्डी रोग में डॉ मुकेश प्रसाद, सर्जरी में डॉ संजीव गोलाश, नेत्र में डॉ सरोजिनी मुर्मू, दंत रोग में डॉ अनुपमा, शिशु रोग में डॉ पल्लवी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में डॉ रूमा प्रसाद तथा फिजियोथेरेपी में डॉ दीपाली रॉय रहेंगे।
वहीं गायनी इमर्जेंसी में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ सुमन, दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक डॉ सुरभि तथा रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक डॉ अपूर्व दत्ता रहेंगे।
जेनरल इमर्जेंसी में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक डॉ मंगेश, दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक डॉ नीलम बाला तथा रात 9 बजे से मंगलवार सुबह 9 बजे तक डॉ राकेश रंजन रहेंगे।
0 Response to "सोमवार को सदर अस्पताल के मेडिसिन में रहेंगे डॉ पीपी पांडेय, फिजियोथेरेपी में डॉ दीपाली रॉय"
एक टिप्पणी भेजें