रैयतों के साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने किया बैठक
रविवार, 13 जुलाई 2025
Comment
लिट्टीपाड़ा : जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक के द्वारा लिट्टीपाड़ा अंचल स्थित गम्हरिया में रैयतों से भू अर्जन का भुगतान हेतू शिविर का आयोजन कर कागजात संकलन किया गया। इसके साथ ही हिरणपुर अंचल अंतर्गत तोड़ाई मौजा में विवादित तथा असहमति संबंधी रैयतों के साथ बैठक कर भुगतान हेतु प्रोत्साहित किया गया।
0 Response to "रैयतों के साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने किया बैठक"
एक टिप्पणी भेजें