-->
उपायुक्त ने किया डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओई सहित अन्य संस्थानों का भ्रमण। शिक्षकों के लिए बनेगा प्रशिक्षण केंद्र

उपायुक्त ने किया डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओई सहित अन्य संस्थानों का भ्रमण। शिक्षकों के लिए बनेगा प्रशिक्षण केंद्र


रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
 धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  आदित्य रंजन ने रविवार को डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, डीपीआरसी भवन नावाडीह सहित अन्य संस्थानों का भ्रमण किया।

डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में उन्होंने क्लास रूम, स्टाफ रूम, स्टोर रूम, लैबोरेट्री, प्ले ग्राउंड सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। साथ ही प्राचार्य से विद्यालय में क्या कमी है, उसकी जानकारी प्राप्त की।

उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय में एक प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा। जिसमें जिले के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने विद्यालय में साफ सफाई, अधूरी बाउंड्री वॉल का निर्माण, छात्रों को ईको क्लब की जानकारी देने, कॉपी एवं किताब पर कवर सुनिश्चित कराने, साफ पोशाक पहनकर आने, सभी क्लास रूम में पढ़ाई से संबंधित सामग्री रखने, प्रतिदिन नोटिस बोर्ड पर प्रेरणादायक संदेश लिखने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय को गतिविधियों से स्कूल आफ एक्सीलेंस और शिक्षा में धनबाद को पूरे राज्य में अव्वल बनाना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का माहौल ऐसा बनाएं की बच्चों को आने का मन करे। इसके लिए लो कॉस्ट एवं हाई कॉस्ट पर काम किया जाएगा। शिक्षकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी  अभिषेक झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  सुनिल कुमार सिंह, डीएमएफटी टीम लीडर  शैलेश तिवारी, एपीआरओ  आलोक कुमार मिश्रा व अन्य लोग मौजूद थे।

0 Response to "उपायुक्त ने किया डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओई सहित अन्य संस्थानों का भ्रमण। शिक्षकों के लिए बनेगा प्रशिक्षण केंद्र"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4