-->
पाकुड़ में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की युवा इकाई का गठन, संतोष कुमार अध्यक्ष चयनित

पाकुड़ में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की युवा इकाई का गठन, संतोष कुमार अध्यक्ष चयनित

पाकुड़ : शनिवार देर रात को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा की युवा इकाई का गठन किया गया । उक्त अवसर पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडल युवा समिति के अध्यक्ष सुमन घोष ,वर्तमान शाखा सचिव संजय कुमार ओझा तथा शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे की उपस्थिति में शाखा के सभी कार्य समिति के सदस्यों की उपस्थिति में पूरा शाखा परिसर कर्मचारियों से खचाखच भरा रहा । इस पर कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी । इस अवसर पर सहायक लोको पायलट प्रसून पाराशर ने संगठन में युवाओं की उपयोगिता पर अपना वक्तव्य रखा । मंडल युवा कमेटी के अध्यक्ष सोमेन घोष ने नई कार्यकारिणी के गठन के लिए कई तरह के सुझाव दिए ,जिसमें जमीनी स्तर तक कार्य करने वाले नए कर्मचारियों को जोड़ने पर बल दिया ताकि संगठन के कार्यों को नीचे के लेवल तक ले जाया जा सके एवं काम करने के स्थल पर होने वाली कठिनाइयों को भी शीर्ष स्तर तक पहुंचाया जा सके । शाखा के वर्तमान शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने नए कर्मचारियों से आह्वान किया कि संगठन में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए एवं आने वाले समय में संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु युवा कर्मचारी आगे आए एवं शाखा के युवा कमेटी से जुड़कर संगठन में काम करने के लिए तौर तरीकों को सिखना एवं पदाधिकारी से मिलकर कर्मचारी की समस्याओं के लिए समाधान खोजने का प्रयास करना ,साथ-साथ संगठन को मजबूती प्रदान करना ,ऐसी कई बातें हैं जिनकी शिक्षा युवा कमेटी से जुड़कर ही ली जा सकती है । रेलवे में 25 से लेकर 40 वर्ष के रेलवे कर्मचारियों की संख्या लगभग 7 लाख से ऊपर है ,इसलिए आवश्यक है कि युवा नेतृत्व संगठन में आगे बढ़-चढ़कर भाग ले और संगठन को मजबूत बनाएं । रेलवे मेंस यूनियन जिस प्रकार विगत वर्षों में कर्मचारी कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत रही है ,यह कार्य भविष्य में और भी तीव्र गति से चले और युवा वर्ग इस संगठन को अपनी उर्जा प्रदान कर और मजबूत बनाएं । इस युवा सम्मेलन के माध्यम से पाकुड़ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की युवा समिति के अध्यक्ष के रूप में संतोष कुमार एवं सचिव के रूप में प्रसून कुमार को चुना गया । उनके साथ उमेश कुमार , मंनीरुल हक , आशिक, सचिन कुमार , निरंजन कुमार, संदीप दत्ता, अखिलेश कुमार, आदि को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयनित किया गया । इस सम्मेलन के माध्यम से नई कार्यकारिणी का गठन हुआ एवं युवा समिति का मंडलीय सम्मेलन 25 जुलाई 2025 को वर्धमान में होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें पाकुड़ शाखा की ओर से सभी कार्यकारिणी के सदस्य एवं युवा कर्मचारी उसे सम्मेलन में भाग लेंगे । इस सभा में कंक्रीट कलीम अंसारी , पिंटू पटेल, दयाशंकर प्रसाद , गौतम कुमार यादव , कुंदन कुमार, अमर कुमार मल्होत्रा , प्रीतम कुमार मंडल, सुमित कुमार मंडल, भागवत प्रसाद शर्मा सहित सैकड़ो रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया।

0 Response to "पाकुड़ में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की युवा इकाई का गठन, संतोष कुमार अध्यक्ष चयनित"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4