-->
उपायुक्त ने किया शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण। आरएस मोर, बीबीएम व एसएसएलएनटी कॉलेज में इंटीग्रेटेड डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की योजना

उपायुक्त ने किया शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण। आरएस मोर, बीबीएम व एसएसएलएनटी कॉलेज में इंटीग्रेटेड डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की योजना


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
 धनबाद:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने रविवार को आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, बीबीएम कॉलेज बलियापुर तथा सिंदरी कॉलेज का निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि युवाओं को रोजगार मिले। इसके लिए उनके कौशल विकास एवं शिक्षित होना जरूरी है। जो भी संसाधनों की आवश्यकता होगी उसे चरणबद्ध तरीके से प्रशासन पूरा करेगा।

उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को कौशल विकास एवं पढ़ाई के संसाधन मुहैया कराने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण किया है।

इसके लिए सभी कॉलेज में इंटीग्रेटेड डिजिटल कम लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम बनाने की योजना है। डिजिटल लाइब्रेरी बन जाने से छात्र कंप्यूटर में भी पढ़ाई कर सकेंगे। छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र खोलने की भी योजना है।

पहले चरण में आरएस मोर कॉलेज, बीबीएम कॉलेज एवं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में इंटीग्रेटेड डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की योजना है। 

इसके बाद उपायुक्त ने बलियापुर पलानी में बनने वाले टेक्निकल यूनिवर्सिटी व साइंस सिटी के लिए चिन्हित भूमि का भ्रमण किया।

0 Response to "उपायुक्त ने किया शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण। आरएस मोर, बीबीएम व एसएसएलएनटी कॉलेज में इंटीग्रेटेड डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की योजना"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4