-->
झारखंड राज्य स्तरीय खेल महोत्सव के लिए लोयोला विद्यालय चरही के बच्चे रांची रवाना हुए।

झारखंड राज्य स्तरीय खेल महोत्सव के लिए लोयोला विद्यालय चरही के बच्चे रांची रवाना हुए।

भानुमित्र संवाददाता।

झारखंड राज्य स्तरीय खेल महोत्सव के लिए लोयोला विद्यालय चरही के तरफ से एक फुटबॉल टीम, दो विद्यार्थी दौड़ प्रतियोगिता एवं एक टीम कराटे के लिए रांची बेरो के लिए रवाना किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेहरा पंचयत मुखिया देवकी महतो ने बच्चों को फुटबॉल टीम की जर्सी देकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ में कहा कि लोयोला विद्यालय अपने किए हुए वादों को चरही के क्षेत्र के बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य की लगातार कोशिश कर रहा है एवं उन्हें एक मुकाम हासिल करवा रही है जिससे कि बच्चों में आगे बढ़ने एवं हौसला बनी रहे ।साथ ही लोयोला विद्यालय के मुख्य कोच कपूर करमाली ने कहा कि जब से लोयोला विद्यालय का हिस्सा बने हैं तब से लेकर आज तक विद्यालय में एक अलग से ही जुनून देखने को मिला है उनकी इसी जुनून को राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय तक पहुंचाने की जिम्मेदारी  अपने कंधों पर रखे हुए हैं और इन्हें एक नया मुकाम देना यह हमारी जिम्मेवारी है जिससे यहां के विद्यार्थियों को आगे बढ़कर अपने गांव समाज एवं विद्यालय का नाम रोशन कर सके। विद्यालय के प्रबंधक निदेशक एमके वर्णवाल ने कहा कि विद्यालय चूरचू क्षेत्र के बच्चों के लिए लगातार अच्छे शिक्षा और अच्छे संस्कार देने के लिए अग्रशक है ।उन्होंने यह भी नारा दिया कि खेलेगा चरही तभी तो बढ़ेगा चरही। इसी कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। लोयोला विद्यालय में हॉस्टल के लिए निशुल्क नामांकन जारी रखा गया है जो भी अभिभावक अपने बच्चों के लिए हॉस्टल में नामांकन करवाना चाहते हैं वह जल्द से जल्द विद्यालय ऑफिस जाकर के करवा सकते हैं।

0 Response to "झारखंड राज्य स्तरीय खेल महोत्सव के लिए लोयोला विद्यालय चरही के बच्चे रांची रवाना हुए।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4