प्रयास इंडिया शिक्षण केंद्र खोलने को लेकर अंचल अधिकारी बलियापुर को सौंपा गया ज्ञापन
शनिवार, 26 जुलाई 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
बलियापुर/सिंदरी, 26 जुलाई: परसबनियाँ पंचायत स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय, चिटाही में प्रयास इंडिया द्वारा नया शिक्षण केंद्र खोलने के प्रस्ताव को लेकर बलियापुर के अंचल अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन बीआईटी सिंदरी के सहायक प्राध्यापक डॉ. राहुल कुमार एवं प्रयास इंडिया के सचिव श्री गणेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया।
ज्ञात हो कि प्रयास इंडिया बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित एक सामाजिक संस्था है, जो सिंदरी क्षेत्र में वंचित और जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। संस्था वर्तमान में कई स्थानों पर निःशुल्क शिक्षण केंद्र चला रही है, जिससे सैकड़ों बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है।
ज्ञापन में बताया गया कि संस्था चिटाही बस्ती के बच्चों के लिए भी एक नया केंद्र खोलना चाहती है, लेकिन विद्यालय की स्थिति अत्यंत जर्जर है। विद्यालय में न तो चहारदिवारी है, न शौचालय की समुचित व्यवस्था और न ही बिजली की सुविधा उपलब्ध है। इन कमियों के कारण विशेषकर बालिकाओं को असुविधा होती है और संध्या कालीन कक्षाओं का संचालन भी कठिन हो जाता है।
इस पर अंचल अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि विद्यालय की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन को उपायुक्त, धनबाद को अग्रेषित कर दिया गया है l उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं उपायुक्त महोदय से मिलकर विद्यालय में चहारदिवारी, शौचालय एवं बिजली की व्यवस्था कराई जाएगी और प्रयास इंडिया केंद्र का उद्घाटन जल्द से जल्द कराया जाएगा ताकि चिटाही बस्ती के बच्चों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिल सके।
अंचल अधिकारी ने प्रयास इंडिया के इस तरह के सकारात्मक प्रयासों की सराहना भी की है l
0 Response to "प्रयास इंडिया शिक्षण केंद्र खोलने को लेकर अंचल अधिकारी बलियापुर को सौंपा गया ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें