-->
हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा कोर्रा स्थित शिक्षा निकेतन हाई स्कूल में निशुल्क दंत जांच शिविर का हुआ आयोजन।

हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा कोर्रा स्थित शिक्षा निकेतन हाई स्कूल में निशुल्क दंत जांच शिविर का हुआ आयोजन।

250 स्कूली बच्चे, शिक्षक एवं अन्य जरूरतमंद का हुआ दंत जांच, विद्यालय प्रबंधन ने निशुल्क शिविर की सरहाना कर चिकित्सकों प्रति किया कृतज्ञ व्यक्त।

भानुमित्र संवाददाता।

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल के बाल दंत चिकित्सकों के द्वारा कोर्रा स्थित शिक्षा निकेतन हाई स्कूल में मंगलवार को निशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन हुआ। विद्यालय के बच्चे, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण सहित कई जरूरतमंद मरीजों ने निशुल्क दंत जांच शिविर का लाभ उठाया। जिसमें 250 से अधिक स्कूली बच्चे एवं अन्य जरूरतमंदों ने शिविर में जांच एवं उपचार करवाकर उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान चिकित्सकों ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति आदतें विकसित करना और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया। शिविर के आयोजन में विद्यालय प्रबंधन ने विधि- व्यवस्था एवं सहयोग में अपना सरहानीय योगदान दिया। साथ ही हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा लगाए गए निशुल्क दंत जांच शिविर की प्रशंसा कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञ व्यक्त किया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य होते हैं। यदि हम उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य की ओर जागरूक करें, तो हम एक स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त भारत की नींव रख सकते हैं। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के डॉ सौर्य गुप्ता, पीजी की छात्रा डॉ अनय शैलानी उराँव, डॉ मंशी महाराज, अंतिम वर्ष की छात्रा साक्षी मिश्रा,रक्षंदा औकाब, प्रियांशी प्रीत,साफिया प्रवीण, फुलकेरिया पुरती एवं अभिषेक कुमार ने अपना सरहानीय योगदान दिया।

0 Response to "हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा कोर्रा स्थित शिक्षा निकेतन हाई स्कूल में निशुल्क दंत जांच शिविर का हुआ आयोजन।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4