इचाक में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस एवं विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सोमवार, 28 जुलाई 2025
Comment
भानुमित्र संवाददाता।
हाज़ारीबाग विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस वैश्विक अवसर पर जी.एम.महाविद्यालय इचाक में जो प्रकृति के संरक्षण और वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियों की भलाई सुनिश्चित करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करता है। यह दिन प्राकृतिक संसाधनों के स्थाई उपयोग जैव विविधता के संरक्षण और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने पर जोर देता है। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस वनों की कटाई, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न खतरों के साथ पृथ्वी पर जीवन और इस पर निर्भर पारिस्थितिक सेवाओं को बनाए रखने के लिए संरक्षण की सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। इसी तरह यह दिन विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों जैसे जागरूकता कार्यक्रम वृक्षारोपण अभियान तथा धरती माता को बचाने के लिए वैश्विक सहयोग के लिए पैरवी करने का आयोजन करता है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग के माध्यम से प्रकृति को संरक्षित रखने का साथ ही साथ इसके क्षरण से होने वाले नुकसान को अपने पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक का काम से कम उपयोग करने,अपने मां पिता के नाम पर या किसी खास अवसर पर वृक्षारोपण करने की सलाह दी, साथ ही सोमवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। हेपेटाइटिस एक गंभीर बीमारी है जो यकृत की सूजन है और यह गंभीर यकृत रोग और कैंसर का कारण बनती है। हेपेटाइटिस से संबंधित बीमारी से हर 30 सेकंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है,इसलिए हमें जीवन बचाने और स्वास्थ्य परिणाम में सुधार के लिए बेहतर रोकथाम निदान और उपचार पर कार्रवाई में तेजी लानी चाहिए। कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व शिक्षक रतनेश राणा,अजीत हंसदा,संजीत यादव,रवि कुमार महतो एवं ज्योति बाला ने किया।
0 Response to "इचाक में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस एवं विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें