-->
उत्तम यादव संगठन के चार सदस्य गिरफ्तार ठेकेदारों और अन्य व्यवसाइयों से लेवी वसूली धमकी का का करते थे।

उत्तम यादव संगठन के चार सदस्य गिरफ्तार ठेकेदारों और अन्य व्यवसाइयों से लेवी वसूली धमकी का का करते थे।

भानुमित्र संवाददाता।

हाज़ारीबाग गोरहार पुलिस ने 4 उत्तम यादव के संगठन के चार सदस्य को किया गया गिरफ्तार बतादे की रविवार को अद्योहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उत्तम यादव संगठन के कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैस होकर बिना नंबर प्लेट के कार पर सवार होकर कारोबारियों से लेवी वसूलने तथा धमकी देने के उद्देश्य से बंडासिंगा-खैरा रोड से इचाक की ओर जाने वाले है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बरही के नेतृत्व में गोरहर थाना प्रभारी के साथ एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के तकनीकी शाखा से समन्वयः स्थापित कर गोरहर थाना अन्तर्गत चामुदोहर के पास वाहन चेकिंग लगाया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान बंडासिंघा के रास्ते से आ रही बिना नंबर के एक बेलोनो कार को रोक कर चेक किया गया। चेकिंग के क्रम में कार में मौजूद 4 लोग भागने लगे, जिससे गठित टीम के सदस्यों के द्वारा दौडाकर पकड़ लिया गया। इन सभी को तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में एक नए आपना नाम बताया जिसमे नितीश वर्मा उर्फ संटू व बिटु वर्मा उर्फ बिटु सोनी के पास से एक-एक लोडेड देशी कट्टा तथा दोनो के पास से 315 बोर का एक-एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। वंही सकती से पूछ-ताछ किया गया तो सभी चारों लोगो के द्वारा बताया गया कि हमलोग उत्तम यादव संग्ठन के लिए काम करते है तथा उत्तम यादव के ईशारे पर हजारीबाग जिला के सभी क्षेत्रों में काम करने वाले ठेकेदारों एवं अन्य व्यवसाइयों से लेवी वसूली तथा धमकी देने का काम करते हैं आज भी हम लोग धमकी देने के उद्देश्य जा रहे थे। गिरफ्तार चारो के विरूद्ध गोरहार थाना में मामला दर्ज कर इन चारों के बताए अनुसार अनुसंधान किया जा रहा है। उतम यादव के संगठन में संलिप्त अन्य अपराधी के विरुद्ध निरतर छापामारी जारी है। गिरफ्तारी में से (1) नितेश वर्मा उर्फ संटू, पे० राजेश प्रसाद उर्फ बोबी, सा०-अव्वल मुहल्ला, थाना, जिला-चतरा। (2)बिट्टू वर्मा उर्फ बिट्टू सोनी, पे०-स्व० बिनोद प्रसाद, सा०-दीवानखाना मुहल्ला बाजारटांड, थाना-सदर चतरा, जिला-चतरा।(3)जटाधारी यादव उर्फ गोदी, पे०-जोधी यादव, सा० घंघरी (गोदाम मुहल्ला), थाना-वशिष्ठ नगर (जोरी), जिला-चतरा का रहने वाले हैं उनके आपराधिक इतिहास जटाधारी यादव उर्फ मोदी, पे०-जोधी यादव, सा० घंघरी (गोदाम मुहल्ला), थाना-वशिष्ठ वंही नगर (जोरी), जिला-चतरा के विरुद्ध चतरा सदर थाना काण्ड सं0-406/2023, दिनांक-08/12/23, धारा-25(1-इ)/26/35 Arms Act दर्ज है। (4)सुनील कुमार, पे०-स्व० जवाहर राम, सा०-अव्वल मुहल्ला,थाना जिला-चतरा। सभी चतरा जिला का रहनेवाले  हैं। इन चारो के पास से दो लोडेड देशी कट्टा। 315 बोर का दो जिन्दा गोली। चार मोबाइल फोन। बिना नंबर प्लेट का कार। बरामद किया गया है। छापामारी दल में मुख्य रूप से पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी सोनू कुमार, गोरहर थाना। स०अ०नि० सुरेन्द्र राम, गोरहर थाना। हवलदार अशोक कुमार सिंह गोरहर थाना। सशस्त्र बल आ० 1214 अनन्त कुमार। आ0-117 रणविजय कुमार सिंह आ0 48 संदीप कुमार सिंह गोरहर थाना। शामिल थे।

0 Response to "उत्तम यादव संगठन के चार सदस्य गिरफ्तार ठेकेदारों और अन्य व्यवसाइयों से लेवी वसूली धमकी का का करते थे।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4