आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौत, एक घायल
बुधवार, 30 जुलाई 2025
Comment
लिट्टीपाड़ा : सिमलोंग थाना क्षेत्र के बड़ाघघरी गांव में बुधवार को वज्रपात (ठनका) गिरने से एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह शौच के लिए गांव के युवक चंदन मड़ैया (19 वर्ष) और निर्मल मड़ैया (17 वर्ष) खलिहान की ओर गए थे। उसी समय तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई और ठनका गिर पड़ा, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा पहुँचाया। परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के देर से पहुँचने के कारण चंदन मड़ैया की मृत्यु हो गई। घायल युवक निर्मल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु पाकुड़ सदर अस्पताल भेजा गया।
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में धरना दिया। महावीर मड़ैया ने बताया कि दोनों युवकों को एक घंटे पहले अस्पताल लाया गया था, लेकिन चिकित्सक अनुपस्थित थे। यदि समय रहते उपचार होता, तो चंदन की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने मांग की कि चिकित्सक 24 घंटे अस्पताल में उपस्थित रहें और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हो।
धरना की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार और थाना प्रभारी अभिषेक कुमार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन को चिकित्सकों की कमी के बारे में सूचित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मृतक के परिवार को मुआवजा देने की बात कही गई।
0 Response to "आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौत, एक घायल"
एक टिप्पणी भेजें