वज्रपात से युवक की मौत, एक घायल
बुधवार, 30 जुलाई 2025
Comment
लिट्टीपाड़ा :प्रखंड क्षेत्र के सिमलौंग ओपी अंतर्गत बड़ाघघरी गांव में वज्रपात की घटना में 19 वर्षीय चंदन मड़ैया की मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय निर्मल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक शौच के लिए खलियान की ओर गए थे, तभी तेज गर्जन के साथ वर्षा होने लगी और अचानक वज्रपात हुआ।
घटना में गंभीर रूप से घायल चंदन मड़ैया को लिट्टीपाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वहीं, घायल निर्मल कुमार का उपचार पाकुड़ सदर अस्पताल में जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही युवा नेता विकास मुर्मू पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे और घायल युवक का हालचाल जाना। मृतक का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां विकास मुर्मू ने परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष रंजन साहा, प्रमुख प्रसाद हांसदा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Response to "वज्रपात से युवक की मौत, एक घायल"
एक टिप्पणी भेजें