बरमसिया के रेलवे यार्ड में कीचड़ के कारण नारकीय स्थिति,मजदूर कीचड़ में उतरकर एफसीआई का अनाज निकालने को तैयार नहीं
रविवार, 3 अगस्त 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:बरमसिया के रेलवे यार्ड में कीचड़ के कारण नारकीय स्थिति बन चुकी है।मजदूर कीचड़ में उतरकर एफसीआई का अनाज निकालने को तैयार नहीं हैं और तो और ट्रांसपोर्टर भी ट्रको को कीचड़ में ले जाने से कतरा रहे हैं ऐसे में ठेकेदार भारी परेशानी में है। एफसीआई को पत्राचार करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल रहा, दूसरी तरफ रेलवे का भी इस और ध्यान नहीं है। बरमसिया रेलवे यार्ड में रोजाना वैगन से एफसीआई का हजारों बोरियां अनाज आता है।भारी बारिश की वजह से रैक साईडिंग में कीचड़ और जल जमाव ठेकेदार से लेकर ट्रांपोर्टर और मजदूर सभी के लिए परेशानी का सबब बन चूका है।ठेकेदार श्याम मोहन सिंह का कहना है कि आरएच डीएचएन पर स्थित साइडिंग प्लेटफॉर्म की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है, जिससे दैनिक लोडिंग व अनलोडिंग कार्यों में गंभीर बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं तथा सुरक्षा संबंधी गंभीर जोखिम भी उत्पन्न हो रहे हैं। क्षतिग्रस्त फर्श तथा जलभराव के कारण प्लेटफॉर्म का उपयोग सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। आज रविवार को गिन्नौर से भेजी गई नॉन एफआरके चावल की 42 वैगनों की रेक आरएच डीएचएन रेलहेड पर लगाई गई थी। इसमें से 16 खाली वैगन पक्की साइड में तथा लगभग 26 लदी हुई वैगनें कच्ची यानी कीचड़ भरी साइड में लगा दी गई.कीचड़ में ट्रक फंसने के कारण घंटों तक कार्य बाधित हो रहा है जिससे डेमरेज शुल्क में भी वृद्धि हो रही है,रेक निर्धारित फ्री टाइम में रिलीज नहीं हो पा रही है। बहरहाल, प्लेटफॉर्म का पक्कीकरण नहीं होने से इस बारिश में जल जमाव व कीचड़ की वजह से अनाज के अनलोडिंग में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बताया जा रहा है कि पिछले दो तीन महीने से यही स्थिति है और अब तो मजदूरों के साथ साथ ट्रांपोर्टर भी अनाज उतारने से मना कर दिया है।
0 Response to "बरमसिया के रेलवे यार्ड में कीचड़ के कारण नारकीय स्थिति,मजदूर कीचड़ में उतरकर एफसीआई का अनाज निकालने को तैयार नहीं"
एक टिप्पणी भेजें