गोपाल कृष्णा चौधरी को बनाया गया राज्य के सभी विश्वविद्यालय तथा छात्र संघ चुनाव का प्रभारी
रविवार, 3 अगस्त 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद: 03 अगस्त नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया झारखंड प्रदेश इकाई द्वारा संगठनात्मक मजबूती और छात्र राजनीति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है। इस निर्णय के तहत गोपाल कृष्णा चौधरी को झारखंड राज्य के सभी विश्वविद्यालयों तथा छात्र संघ चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया गया है। गोपाल कृष्णा चौधरी छात्र राजनीति के क्षेत्र में एक जुझारू, समर्पित और जनप्रिय नेता के रूप में विख्यात हैं। उन्होंने हमेशा छात्र हितों को प्राथमिकता दी और संगठन को जमीनी स्तर तक सशक्त बनाने का कार्य किया।इससे पहले वे लगातार 3 वर्ष 6 माह तक एनएसयूआई धनबाद जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे। इस दौरान उन्होंने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं को लेकर अनेक प्रभावी आंदोलनों का नेतृत्व किया।
विशेषकर कुलपति प्रो. सुखदेव भोई के कार्यकाल में विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और छात्र विरोधी रवैये के खिलाफ उन्होंने निर्णायक संघर्ष किया। श्री चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने लगातार आठ घंटे की विश्वविद्यालय तालाबंदी, चरणबद्ध धरने और विरोध प्रदर्शन किए। आंदोलन के दौरान उन पर मुकदमे भी दर्ज हुए, लेकिन वे दबाव में आए बिना तब तक डटे रहे जब तक कि कुलपति प्रो. सुखदेव भोई को पद से हटाया नहीं गया।
श्री चौधरी इससे पूर्व एन एस यू आई झारखंड के प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर और अपने कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हर जिम्मेदारी को उन्होंने संगठनात्मक प्रतिबद्धता और छात्रों के विश्वास के साथ निभाया।
एनएसयूआई झारखंड परिवार उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई देता है और आशा करता है कि उनके नेतृत्व में छात्र संघ चुनावों में संगठन और अधिक सशक्त, संगठित और प्रभावशाली रूप में उभरेगा।
बधाई देने वालों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, पूर्व मंत्री बना गुप्ता , धनबाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कार्यकारी जिला अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी, ए.र. साहब, सुशील सिंह ,रवि पासवान,देवेंद्र पासवान, सनी सिंह, राज रंजन सिंह,सोहेल अली समेत सैकड़ो लोगों ने बधाई दी ।
0 Response to "गोपाल कृष्णा चौधरी को बनाया गया राज्य के सभी विश्वविद्यालय तथा छात्र संघ चुनाव का प्रभारी"
एक टिप्पणी भेजें