पतंजलि परिवार सिंदरी द्वारा जड़ी बूटी दिवस का आयोजन किया गया
सोमवार, 4 अगस्त 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी:पतंजलि परिवार सिंदरी द्वारा दिनांक 4 अगस्त 2025 को “जड़ी बूटी दिवस” का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में उमाशंकर सिंह ने जड़ी-बूटियों के गुण, उपयोग और सावधानियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। मुख्य रूप से आंवला, पत्थर चट्टा, गिलोय, एलोवेरा, बेल, भूमि, मकोई, कदम, धीर्तकुमारी, दूधी, सदाबहार, सफेद एवं गुलाबी अश्वगंधा, गूलर कुंदक, पालस इत्यादि विभिन्न औषधीय पौधों के उपयोग और उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण से महत्व को समझाया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय समुदाय को आयुर्वेदिक ज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने तथा स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य रखा गया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पतंजलि परिवार के शैलेंद्र द्विवेदी, रबिंद्र प्रसाद, राजन कुमार चंचल, सोनू शर्मा,साहिल सिंह, अरुण कुमार,निकेश कुमार,संतोष सूत्रधार, दुलाल महतो, चंदन महतो,मनोज महतो, सुनील कुमार मिश्रा एवं अन्य सदस्य भी शामिल रहे।
0 Response to "पतंजलि परिवार सिंदरी द्वारा जड़ी बूटी दिवस का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें