शहरपुरा शिव मंदिर में कमेटी सचिव ने सावन के आखिरी सोमवारी पर भोलेबाबा को किया जलाभिषेक
सोमवार, 4 अगस्त 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी । सिंदरी के विभिन्न शिवालयों में सावन माह के आखिरी सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ पर शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक का सिलसिला जारी रहा। सावन के अंतिम सोमवार को शहरपुरा शिव मंदिर में शिवभक्तों ने अपनी भक्ति में भोलेबाबा को प्रसन्न करने की मनोकामना की।
शहरपुरा शिव मंदिर कमेटी सचिव सह पूर्व पार्षद दिनेश सिंह ने भी इस अवसर पर भगवान भोलेबाबा पर जल चढ़ाकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव सभी के हैं। उन्हें जो जिस रुप में पुकारता है, वह उसी रुप में हो जाते हैं। भोलेबाबा की महिमा अपरंपार है और पूरे सिंदरीवासियों की मंगल कामना के लिए उनसे आशीर्वाद की कामना करता हूँ। भगवान शिव सभी सिंदरी के निवासियों के दुःख को दूर करें। मौके पर संजय सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर महिलाओं का जत्था लगातार सिंदरी के विभिन्न शिव मंदिरों में जाता रहा।
0 Response to "शहरपुरा शिव मंदिर में कमेटी सचिव ने सावन के आखिरी सोमवारी पर भोलेबाबा को किया जलाभिषेक"
एक टिप्पणी भेजें