नए साल का पहला संदेश: हर्ले सिंदरी ने रगामाटी के बच्चों को दिए सपनों के पंख, विक्रांत कुमार समेत डॉक्टर टीम ने जीता दिल
शुक्रवार, 2 जनवरी 2026
Comment
सिंदरी: इस नए साल के शुरुआत मै (हर्ले) की सिंदरी यूनिट ने करुणा की मिसाल कायम की। 'केयर' पहलों के तहत रगामाटी के उत्क्रमित प्राथमिक महाविद्यालय पहुंचे हर्ले कर्मियों ने ग्रामीण बच्चों के दिलों में उम्मीद की रोशनी जलाई। प्रेरणा सत्र, स्वास्थ्य जागरूकता और ड्रॉइंग किट-स्नैक्स वितरण से स्कूल परिसर गूंज उठा – सपनों के पंख फैलाने की आवाज से।
सीनियर एचआर विक्रांत कुमार की अगुवाई में एचआर टीम और हर्ले के चिकित्सक दस्ते ने इस नेक सफर को अंजाम दिया। "बच्चों का भविष्य हमारा भविष्य है। नए साल की शुरुआत समुदाय सेवा से ही सार्थक होती है," विक्रांत कुमार ने bhanumitra न्यूज से कहा। स्वास्थ्य शिविर में बच्चों को स्वच्छता व पोषण की सीख दी गई, जबकि रंगीन किट्स ने कल्पनाशीलता को उड़ान भरी।
ये प्रयास हर्ले के केयर मूल्यों – समावेशी विकास, सहानुभूति और समुदाय कल्याण – का जीता-जागता प्रमाण हैं। झारखंड के सिंदरी जैसे औद्योगिक क्षेत्र में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की यह मिसाल अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणा बनेगी। नए साल की यह शुरुआत मानवता से सनी रही, जहां हर मुस्कान एक वादा बन गई।
0 Response to "नए साल का पहला संदेश: हर्ले सिंदरी ने रगामाटी के बच्चों को दिए सपनों के पंख, विक्रांत कुमार समेत डॉक्टर टीम ने जीता दिल"
एक टिप्पणी भेजें