बीआईटी सिंदरी का छात्र अस्मित कुमार छात्रावास के छत से गिरकर घायल, बीआईटी प्रशासन में हडकंप,
सोमवार, 5 जनवरी 2026
Comment
सिंदरी,
बीआईटी सिंदरी में प्रथम वर्ष का छात्र अस्मित कुमार अपने हाॅस्टल नंबर 29 के छत से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। इस घटना से बीआईटी प्रशासन में हडकंप मच गया। आनन फानन में निदेशक डाॅ पंकज राय जेनरल वार्डेन मनोज कुमार और अन्य लोग छात्रावास में पहुचें। घायल अस्मित को सिंदरी की सीमा पर स्थित माॅ हास्पीटल ले जाया गया।
हास्पीटल के एमओ डाॅ सी जी शाहा ने बताया कि घायल छात्र को लगभग 12 बजे अर्ध्य मूर्च्छित अवस्था में हास्पीटल लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद अस्मित होश में आ गया। घटना के संबध में जेनरल वार्डन ने बताया कि घटना सुबह 11.25 से 11.30 के बीच घटी थी। छात्रावास संख्या 29 चार मंजिला है। अस्मित ग्राउंड फ्लोर पर रुम नंबर ए 8 में रहता है। उसे गिरते हुए किसी ने नही देखा था। परंतु नीचे गिरा और आवाज हुई तब हास्टल सेवकों की नजर गई। छात्रावास सेवकों ने सभी अधिकारियों को सूचित किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि अस्मित कुमार दूसरे तल्ले से गिरा होगा।
इस घटना की सूचना चास में उसके पिता नरेश कुमार को दी गयी।
0 Response to "बीआईटी सिंदरी का छात्र अस्मित कुमार छात्रावास के छत से गिरकर घायल, बीआईटी प्रशासन में हडकंप, "
एक टिप्पणी भेजें