ट्रक की चपेट में आने से छह वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम
सोमवार, 5 जनवरी 2026
Comment
हिरणपुर : हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दुकान जाने के क्रम में छह वर्षीय मासूम बालक हाईवा (ट्रक) वाहन संख्या जेएच 16 जे 2557 की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण सड़क पर उतर आए और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बालक घर से पास की दुकान की ओर जा रहा था, तभी तेज गति से आ रहे हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बालक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल बालक को आनन-फानन में इलाज के लिए पाकुड़ जिला स्थित सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, हालांकि वह खतरे से बाहर है।
घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश देखते ही बन रहा था। आक्रोशित लोगों ने मौके पर खड़े ट्रक में तोड़फोड़ की और हिरणपुर–पाकुड़ मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बेलगाम है और तेज गति के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने मांग की कि फरार ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।
सूचना मिलने पर हिरणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस के आश्वासन के बाद काफी मशक्कत के बाद चक्का जाम समाप्त कराया गया और यातायात बहाल हुआ। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
0 Response to "ट्रक की चपेट में आने से छह वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम"
एक टिप्पणी भेजें