Hurl स्वास्थ्य केंद्र का नवीनीकरण शुरू... विधायक चंद्रदेव महतो की पहल व HURL की सीएसआर से क्षेत्रवासियों को मिलेगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा
सोमवार, 5 जनवरी 2026
Comment
सिंदरी:सिंदरी के पानी टंकी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिफ्ट करके नई जगह में नवीनीकरण कार्य अब जोर-शोर से शुरू हो गया है। यह कार्य हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) द्वारा किया जा रहा है, जो क्षेत्र में उर्वरक संयंत्र के पुनरुद्धार के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में सराहनीय कदम उठा रहा है। HURL की इस पहल की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है, क्योंकि कंपनी न केवल उत्पादन बढ़ा रही है, बल्कि स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए ठोस योगदान दे रही है।
स्थानीय विधायक चंद्रदेव महतो की सक्रिय पहल और दूरदर्शी नेतृत्व का ही नतीजा है कि HURL ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को हाथ में लिया। विधायक महतो के निरंतर प्रयासों से यह संभव हो सका कि सिंदरी की जनता की लंबी मांग पूरी हो रही है। उनकी जनसेवा की भावना और विकास के प्रति समर्पण ने एक बार फिर साबित किया कि सच्चे जनप्रतिनिधि क्षेत्र की हर समस्या को प्राथमिकता देते हैं।
नवीनीकरण अवधि के दौरान स्वास्थ्य केंद्र को स्थायी रूप से सहारपुरा के पुराने fci के राजेंद्र गर्ल्स स्कूल जो बहुत ही बड़ी परिसर में है शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि मरीजों को कोई असुविधा न हो और सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहें। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नवीनीकरण के बाद स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं भी HURL द्वारा ही संचालित की जाएंगी, जिससे आधुनिक उपकरण, बेहतर स्टाफ और गुणवत्तापूर्ण इलाज की गारंटी मिलेगी। स्थानीय लोगों ने इस व्यवस्था की खुलकर सराहना की है और कहा कि HURL का यह योगदान सिंदरी के हजारों निवासियों के लिए वरदान साबित होगा।
हर्ले के एक अधिकारी ने बताया कि अभी फिलहाल सिविल पेंटिंग का काम चल रहा है, हो सकता है इस महीने कार्य पूरा हो जाएगा
विधायक चंद्रदेव महतो ने इस कार्य की जानकारी Bhanumitra न्यूज के धनबाद ब्यूरो चीफ रवि फिलिप्स से साझा करते हुए कहा कि HURL के सहयोग से यह परियोजना क्षेत्रीय विकास की नई मिसाल कायम करेगी। नवीनीकरण पूरा होने पर केंद्र में नई सुविधाएं और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा,
0 Response to "Hurl स्वास्थ्य केंद्र का नवीनीकरण शुरू... विधायक चंद्रदेव महतो की पहल व HURL की सीएसआर से क्षेत्रवासियों को मिलेगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा"
एक टिप्पणी भेजें