-->
सिंदरी के सेवेन लेक को मिलेगी नई जिंदगी: विधायक के निर्देश पर सर्वे पूरा, डीएमएफटी फंड से होगा करोड़ों का सौंदर्यीकरण, बनेगा पिकनिक स्पॉट

सिंदरी के सेवेन लेक को मिलेगी नई जिंदगी: विधायक के निर्देश पर सर्वे पूरा, डीएमएफटी फंड से होगा करोड़ों का सौंदर्यीकरण, बनेगा पिकनिक स्पॉट

सिंदरी: सेवेन लेक के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के प्रस्तावित कार्य के निमित्त सर्वे का कार्य माइनर इरेगसन डिपार्टमेंट के अंतर्गत एसबीसी कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा शनिवार को किया गया। इस कार्य को करने में सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो के निर्देश पर होना संभव हो पा रहा है। कार्य में मदद के लिए सिंदरी नगर सचिव राजीव मुखर्जी अपने साथ 55 नंबर वार्ड के सचिव विमल रवानी, वरिष्ठ नेता कॉ. सुरेश प्रसाद, राजू सिंह, गोपाल महतो, राजेश मुखर्जी, सुभाष हांसदा, शस्टि महतो आदि लोग साइट इंजिनियर परवेज अंसारी के साथ सवेन लेक में मौजूद थे। साइट इंजिनियर परवेज को कुमार ने सुझाव भी दिया कि अपने सर्वे रिपोर्ट में जरूर लिखेंगे कि पिछले लगभग 3 दशक से तालाब की कोई सुध लेनेवाला नहीं था, जिसके कारण बहुत से तालाब दलदलनुमा हो चूका है पर मूलतः तालाब ही है। सचिव राजीव मुखर्जी ने परवेज के मदद के लिए साथियों के साथ तालाब के चारों दिशा की गहराई, चौराई, रास्ते, पेड़ आदि के विवरण में मौजूद रहे। सचिव मुख़र्जी ने बताया कि ये कार्य डीएमएफटी फण्ड के अंतर्गत होगा, जो शायद करोड़ों की लागत से हो। इसके सौंदर्यिकरण से सिंदरी में पिकनीक स्पॉट, घूमने का रमनिक स्थान एवं बच्चों के लिए एक स्वास्थ्यवर्धक स्थान होगा, साथ ही नगर निगम के अंतर्गत होने से इसके रखरखाव को लेकर कुछ सुविधा शुल्क भी लगेगा तो भी सरकार के द्वारा एक बहुत ही सुन्दर कार्य होगा।

0 Response to "सिंदरी के सेवेन लेक को मिलेगी नई जिंदगी: विधायक के निर्देश पर सर्वे पूरा, डीएमएफटी फंड से होगा करोड़ों का सौंदर्यीकरण, बनेगा पिकनिक स्पॉट"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4