
ABVP करेगी अखंड भारत दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
बरहरवा, संवाददाता।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरहरवा द्वारा स्थानीय टारगेट टीचिंग पॉइंट नया टोला में नगर मंत्री अमित कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मनाने का निर्णय लिया गया ।साथ ही सदस्य अभियान के नियमित दीवार लेखन , जागरूकता अभियान कराने का निर्णय लिया गया। अखंड भारत दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी विद्यालयों से उच्चतम अंक लाने वाले विद्यार्थियों एवं हाल ही में हुए विश्व विद्यालय ट्रांसफर ट्राफी में विजयी के बीएसके महाविद्यालय बरहरवा के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।मौके पर विश्वविद्यालय छात्र संघ संयुक्त सचिव व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोनू सिंह, कॉलेज सचिव अभिजीत चौधरी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सोहेल महतो नगर उपाध्यक्ष सोनू गुप्ता, नगर मंत्री प्रभाकर भगत ,सूरज कुमार, नगर कोषाध्यक्ष चंदन मिश्रा, मीडिया प्रभारी अनूज भगत ,कालेज सह मंत्री संदीप विश्वास राधा नगर विस्तार केंद्र से विष्णु कुमार, देवराज कुमार श्रीधर विस्तार केंद्र से गोपाल सरकार ,संजय विश्वास बरहेट विस्तार केंद्र से सद्दाम शेख, देवाशीष पांडे सहित बरहरवा इकाई के विवेक राज ,इन्द्रनारायण दास ,भीम रमानी ,सुरज सिंह, रवि कुमार, अजरुद्दीन शेख,अमरजीत कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Response to "ABVP करेगी अखंड भारत दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें